जंगल सफारी में भालू को देख रोमांचित हुए पर्यटक
जंगल सफारी का आगाज गुरुवार को वीटीआर प्रशासन द्वारा किया गया किया गया.
वाल्मीकिनगर. जंगल सफारी का आगाज गुरुवार को वीटीआर प्रशासन द्वारा किया गया किया गया. इसके साथ इस सत्र का पर्यटन सीजन का भी शुरुआत हो गया. इस सत्र में मुजफ्फर के विद्युत विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आलोक अमृतांशु, राजन कुमार तथा राजू कुमार ने पहले पर्यटक के रूप में जंगल सफारी किया. इसके साथ ही सुबह छह बजे की सफारी में रवाना हुई दो अन्य सफारी जीप में लखनऊ से आए सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट के पर्यटक डॉ. एहसास ओमीन, मोतिहारी के अरशद जमीन, गोरखपुर के अभिषेक विवेक ने सफारी का आनंद उठाया. पर्यटन सत्र के पहले दिन सुबह छह बजे की सफारी के गयी तीनों सफारी जीप के पर्यटकों को भालू का दीदार हुआ और भालू को नजदीक से देख पर्यटक काफी रोमांचित हुए. मोतिहारी से आए वाल्मीकिनगर भ्रमण पर आए पर्यटक अरशद जमील ने बताया कि वह पहली बार वाल्मीकिनगर आए है और जंगल सफारी के दौरान उन्हें भालू, सांभर, हिरण, मोर आदि कई जानवर और पक्षियों को नजदीक से देखने का मौका मिला. वहीं पर्यटक राजन कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर के वन क्षेत्र में वो कई बार जंगल सफारी किए है. लेकिन आज पहली बार उन्हें जंगल सफारी के दौरान भालू का दीदार हुआ है. जिससे वह काफी खुश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
