वी टी आर भ्रमण तथा जंगल सफारी का आनंद उठा रहे है पर्यटक

भीषण गर्मी के कारण जहां लोगों को घर से निकलना भी मुनासिब नहीं हो रहा है.

By SATISH KUMAR | April 26, 2025 6:38 PM

वाल्मीकि नगर. भीषण गर्मी के कारण जहां लोगों को घर से निकलना भी मुनासिब नहीं हो रहा है. वहीं बिहार का एकमात्र टाइगर प्रोजेक्ट वाल्मीकी नगर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. शुक्रवार की संध्या बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) के 34 सदस्यीय टीम वीटीआर के भ्रमण के लिए वाल्मीकि नगर पहुंची. टीम के टूर मैनेजर सचिन कुमार ने बताया की बिहार सरकार के द्वारा अपने कर्मियों को दिए जा रहे. प्रशिक्षण के अंतर्गत जलसंसाधन विभाग के 34 सदस्यीय टीम को वीटीआर भ्रमण कराने का अवसर प्राप्त हुआ. भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकि नगर बहुत ही रमणीक है. यहां के प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों का मन मोह लेती है. वाल्मीकि नगर के एलीफेंटा रिसोर्ट के प्रबंधक आशुतोष द्विवेदी के सहयोग से हमारी टीम के द्वारा वाल्मीकि नगर के गंडक बराज तथा वीटीआर के पर्यटन स्थल इकोपार्क, कैनोपी झूला, जंगल कैंप, नरदेवी, जटाशंकर, महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने के साथ ही सीमावर्ती नेपाल के वाल्मीकि आश्रम तथा गजेन्द्र मोक्ष धाम का भी दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. हमारी टीम के द्वारा रविवार को जंगल सफारी का भी आनंद उठाया जाएगा. बिपार्ड ग्रुप में अखिलेश कुमार, पीतांबर प्रसाद, अनिल पासवान,कौशिक कुमार, अदनान मलिक,ममता कुमारी,स्वाति कुमारी, पूजा कुमारी, रीना कुमारी, सीमा कुमारी आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है