Bettaih : आज छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देंगे व्रती, उदयागामी को कल
लोक आस्था के महापर्व के दूसरे दिन रविवार को छठ व्रती महिलाओं ने खरना पूजा का विधान किया.
– व्रती महिलाओं ने पूरा किया खरना का विधान, 36 घंटे का निर्जल उपवास शुरू – छठ व्रती विभिन्न घाटों पर पहुंच कर देंगे सूर्योपासना का सायंकालीन अर्ध्य व मांगेंगे आरोग्यता का वरदान बेतिया . लोक आस्था के महापर्व के दूसरे दिन रविवार को छठ व्रती महिलाओं ने खरना पूजा का विधान किया. इस दौरान प्रसाद ग्रहण किया गया. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जल उपवास शुरू हो गया. अब आज यानि सोमवार को व्रती महिलाएं घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे. मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. व्रती महिलाएं पारण के साथ इस कठिन अनुष्ठान को पूरा करेंगे. बता दें कि रविवार को छठी पूजन के लिए प्रसाद तैयार किया. इस दौरान छठी मैया का गीत पहिले पहिले हम कईनी, छठी मईया व्रत तोहार, करिह क्षमा छठी मईया भूल चूक हमार. तथा फल मंडी जईबो जरूर, सांझे बेरा देबो अरधिया भोरे मांगब आशीष.. आदि गीत गायें. छठ पर्व को लेकर बाजारों में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र के लोगों की चहल पहल से रौनक रहीं. पूरे बाजार क्षेत्र का माहौल गुलजार रहा. बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दुकानों, आभूषण की दुकानों, चूड़ी लहठी से लेकर श्रंगार प्रसाधन की दुकानों, किराना दुकानों सहित अन्य दुकानों पर खरीदारों की अपार भीड़ देखते बनीं. साथ में दउरा, सुपली, डाला, छइंटा के दुकानों पर खरीदारों का हुजूम उमड़ पड़ा. खरीदारों की उमड़ी भीड़ के कारण बाजार की स्थिति ऐसी रही कि चलना फिरना भी असंभव प्रतीत हो रहा था. छठ व्रतियों के स्वागत को लेकर शहर समेत विभिन्न ग्रामीण इलाकों में छठ घाट को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. जिसकी जो जिम्मेदारी है, वह अपनी जिम्मेदारी को पूरी तन्मयता के साथ निभा रहा था. बिजली बत्ती, घाट व रोड लाइटिंग तथा साउंड वाले भी ट्रायल मोड में लगे थे. —————- घाटों पर सुरक्षा के रहेंगे इंतजाम, एसडीआरएफ की टीम रहेगी तैनात छठ घाटों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है. संवेदनशील घाटों पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी. घाटों पर पटाखा जलाने पर रोक लगा दिया गया है. बैरिकेडिंग भी की गई है. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने लोगों को अपील की है कि छठ पर्व को आपसी सौहार्द के बीच मनाए. कहीं कोई भी गलत गतिविधि दिखे तो पुलिस को सूचित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
