आर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे तीन युवकों की बाइक ट्रॉली से भिड़ी, दो की मौत, एक पटना रेफर
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के झखरा मुख्य हाईवे पर सोमवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हो गई.
जगदीशपुर . जगदीशपुर थाना क्षेत्र के झखरा मुख्य हाईवे पर सोमवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हो गई. आर्केस्ट्रा देखकर घर लौट रहे तीन युवक बाइक से जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर की ट्रॉली में पीछे से जा भिड़ी. भीषण टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बेतिया भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया किशुन वार्ड नंबर 14 निवासी ध्रुप महतो के 20 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार तथा सियरही मठिया वार्ड नंबर 9 निवासी सरल साह के 19 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार के रूप में की गई है. गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान मंझरिया किशुन वार्ड नंबर 14 निवासी हरिचंद्र महतो के 21 वर्षीय पुत्र रविरंजन कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष सौरव कुमार शर्मा ने बताया कि तीनों युवक झखरा बाजार से आर्केस्ट्रा देखकर अपाची बाइक से वापस घर लौट रहे थे. देर रात झखरा के पास मुख्य हाईवे पर पहुंचते ही उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और आगे खड़ी ट्रैक्टर की ट्रॉली में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुड्डू कुमार और ऋषि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरा युवक रविरंजन कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे तत्काल बेतिया सदर अस्पताल भेजा गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
