बारात का स्वागत करने गये दुल्हन के भाई व चाचा सहित तीन की सड़क हादसे में मौत

बारात का स्वागत करने गये दुल्हन के भाई व चाचा समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी.

By SATISH KUMAR | March 24, 2025 8:51 PM

योगापट्टी (पचं). बारात का स्वागत करने गये दुल्हन के भाई व चाचा समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना रविवार की देर रात बेतिया-योगापट्टी मुख्य सड़क में चमैनिया चौक के पास की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यहां खड़ी बाइक में योगापट्टी की तरफ से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से सड़क किनारे खड़ी बाइक पर सवार दुल्हन के भाई जयप्रकाश प्रसाद (32) व चाचा शिवजी प्रसाद (65) व टक्कर मारने वाले बाइक के चालक ओमप्रकाश (28) की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार दो अन्य लोग घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा गया. तीनों शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों ने परिजनों को सौंप दिया. मरने वालों में शामिल जयप्रकाश रामनगर के लखनखोर मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात थे. जानकारी के अनुसार, रविवार को पिपरा कचहरी टोला निवासी स्व हरिनारायण प्रसाद के घर गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलवा बहुअरी गांव से बारात आयी थी. बारात चमैनिया चौक के पास रुकी था. बारात के स्वागत व नाश्ते का प्रबंध करने के लिए स्व हरिनारायण प्रसाद के चचेरे भाई शिवजी प्रसाद और भतीजा जयप्रकाश प्रसाद बाइक से गये थे. दोनों अभी बाइक रोककर उतरने ही वाले थे कि इसी दौरान योगापट्टी की ओर से तीन लोगों को लेकर बेतिया जा रही एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिवजी प्रसाद व इनका भतीजा जयप्रकाश प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि टक्कर मारने वाले बाइक के चालक मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरवलिया गांव निवासी ओमप्रकाश की भी मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार बिट्टू कुमार के साथ एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से 112 पुलिस टीम ने मृत तीनों को बेतिया जीएमसीएच भेजा. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया. जहां दो घायलों में से एक अस्पताल से फरार हो गया. वहीं दूसरे घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण बेतिया रेफर कर दिया गया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल कायम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है