टेंडर माफिया निखिल सिंह के घर की होगी कुर्की, बैंड बाजा के साथ पहुंची पुलिस ने लगाया इश्तेहार
ठेकेदार नागेंद्र प्रसाद कुशवाहा पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित निखिल सिंह के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है.
बेतिया. ठेकेदार नागेंद्र प्रसाद कुशवाहा पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित निखिल सिंह के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. न्यायालय के आदेश पर बुधवार को पुलिस टीम ने नगर के कोईरीटोला निवासी निखिल सिंह के घर पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया. इसके साथ ही उसकी चल संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. बुधवार को दिन के करीब 12 बजे मुफस्सिल थाना के अपर थानाध्यक्ष कंचन भास्कर के नेतृत्व में पुलिस दल गाजा-बाजा के साथ निखिल सिंह के आवास पर पहुंचा. इस दौरान विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए घर पर इश्तेहार चिपकाया गया. इश्तेहार चिपकाने के दौरान स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रहे. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि निखिल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. न्यायालय से पूर्व में ही गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी. पुलिस टीम पटना स्थित उसके एक ठिकाने तक भी पहुंच गई थी, लेकिन छापेमारी की सूचना लीक हो जाने के कारण वह मौके से फरार हो गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस लगातार दबिश बना रही थी, इसके बावजूद न तो आरोपित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया और न ही उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी. ऐसे में न्यायालय से अनुमति लेकर उसके घर पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गई है. यदि इसके बाद भी वह उपस्थित नहीं होता है, तो शीघ्र ही उसकी चल संपत्ति की कुर्की की जाएगी. पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि निखिल सिंह की अचल संपत्तियों का भी विस्तृत ब्योरा तैयार किया जा रहा है. सभी संपत्तियों का सत्यापन कर विधिवत कुर्की-जब्ती की कार्रवाई पूरी की जाएगी, ताकि आरोपित पर कानूनी दबाव बनाया जा सके. ————– ठेकेदार के दरवाजे पर मारी गई थी गोली 18 फरवरी 2024 को आईटीआई में ठेकेदार नागेंद्र प्रसाद कुशवाहा के दरवाजे पर कतिपय अपराधियों ने जानलेवा हमला कर गोली से जख्मी कर दिया था. नागेंद्र कुशवाहा को इलाज के लिए मोतिहारी ले जाया गया. जहां से पटना रेफर होने पर वहां इलाज के बाद वें स्वस्थ्य हुए. मामले में पुलिस ने सुपारी किलर सुनील कुमार को गिरफ्तार किया. सुनील के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर बेतिया के नौरंगा बाग निवासी कृष्णा सिंह एवं कुअर कुमार को नाम सामने आया. पुलिस दबिश से घबराकर कुंअर और कृष्णा सिंह ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया. अब पुलिस को निखिल सिंह की तलाश है. ————- आवास समेत कई स्थानों पर लगाया गया इश्तेहार एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि निखिल सिंह के फरारी की स्थिति में बुधवार को उसके घर, रेलवे स्टेशन के साथ हीं साथ शहर के विभिन्न सार्वजनिक चौराहों पर भी इश्तेहार चिपकाया गया है. गौरतलब है कि ठेकेदार नागेंद्र प्रसाद पर हुए जानलेवा हमले के बाद से ही यह मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
