ट्रक की चपेट में आने से 22 वर्षीय मजदूर की मौत
भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पचपेड़वा के पास मुख्य सड़क एनएच-727 पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई.
बगहा. भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पचपेड़वा के पास मुख्य सड़क एनएच-727 पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई. मृतक गन्ना लोडिंग का कार्य कर रहा था,तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप घायल को अस्पताल पहुंचाया प्राप्त जानकारी के अनुसार,धनहा थाना क्षेत्र के निमियहवा गांव निवासी बिगन चौहान के 22 वर्षीय पुत्र गोविंद चौहान मंगलवार की रात करीब आठ बजे ट्रैक्टर पर गन्ना लाद रहा था.इसी दौरान सड़क पर गिरे गन्ने को उठाने के लिए वह सड़क किनारे गया, तभी बगल से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. हादसे के तुरंत बाद डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया.अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर विनय कुमार ने बताया कि युवक का दाहिना पैर पूरी तरह कुचल गया था,जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हो चुका था.हालत नाजुक होने के कारण बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया.हालांकि परिजन उसे इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. गोविंद अविवाहित और दो भाइयों में सबसे छोटा था मृतक के चाचा हीरा चौहान ने बताया कि गोविंद अविवाहित था और दो भाइयों में सबसे छोटा था.उसकी असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.वहीं मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी,सख्त कानूनी कार्रवाई और उचित मुआवजा देने की मांग की है.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
