पिपरासी दियारा में तेंदुए का आतंक, क्षेत्र के किसानों में दहशत

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के जंगल से निकलकर एक तेंदुआ पिपरासी प्रखंड के दियारा इलाके में पहुंच डेरा जमा रखा है.

By SATISH KUMAR | January 14, 2026 8:54 PM

हरनाटांड़. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के जंगल से निकलकर एक तेंदुआ पिपरासी प्रखंड के दियारा इलाके में पहुंच डेरा जमा रखा है. इस घटना से क्षेत्र के किसानों में दहशत फैल गयी है. बताया जा रहा है कि पिपरासी थाना क्षेत्र अंतर्गत बउक बैठा के घोठा के समीप बीते एक सप्ताह से एक तेंदुआ लगातार मौजूदगी दर्ज कर रहा है. दियारा क्षेत्र के किसान एवं पशुपालन करने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर किसान सहमे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार तेंदुआ पिछले एक पखवाड़े से रात्रि के समय पशुओं के बथान पर पहुंचकर उत्पात मचा रहा है. पशुपालक झपसी यादव, योगेंद्र यादव, साधु यादव, मुन्ना साहनी, नागेंद्र यादव, चंदन यादव आदि ने बताया कि तेंदुआ रात में भैंसों के बथान पर पहुंच गया था और एक भैंस पर हमला करने का प्रयास किया. इसी दौरान दर्जनों भैंसों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने टॉर्च जलाकर हल्ला किया. जिसके बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला. किसानों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व तेंदुए ने दो भैंस के बच्चों को अपना शिकार बना लिया था. इस संबंध में पीड़ित झपसी यादव द्वारा वन क्षेत्र कार्यालय बगहा में लिखित आवेदन भी दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि घटना के बाद वनकर्मी दो दिनों तक स्थल पर आए, लेकिन उसके बाद से क्षेत्र में उनकी सक्रियता नहीं दिख रही है. ग्रामीणों ने आशंका जताई कि तेंदुआ किसी भी समय बड़ी और हिंसक घटना को अंजाम दे सकता है. तेंदुए के डर से किसान रात में आग जलाकर रतजगा कर रहे हैं, वहीं कई किसानों ने अपने खेतों की रखवाली करना भी छोड़ दिया है. इस बाबत मदनपुर के रेंजर नसीम अंसारी ने बताया कि तेंदुआ के निगरानी के लिए प्रशिक्षित वन कर्मियों की टीम लगातार गश्त कर रही है. बीच में तेंदुआ का पग मार्क नहीं मिल रहा था. लेकिन तेंदुआ के पद चिन्ह भी मिले हैं, जिनके आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है. ताकि उसे सुरक्षित रूप से वापस जंगल की ओर खदेड़ा जा सके. जांच के लिए वन कर्मियों की टीम पहुंची वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामनी के. ने बताया कि सूचना मिलते ही जांच के लिए वन कर्मियों की टीम भेजी गयी है. उन्होंने आश्वस्त किया तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले वन कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है