जिला के अंदर स्थानांतरण के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे शिक्षक प्रतिनिधि

जिला के अंदर कार्यरत शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जिले में कार्यरत शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिले के दौरे पर आ रहे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर मांग पत्र सौंपेगा.

By SATISH KUMAR | January 14, 2026 9:01 PM

बेतिया. जिला के अंदर कार्यरत शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जिले में कार्यरत शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिले के दौरे पर आ रहे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर मांग पत्र सौंपेगा. इसका सर्व सहमति से निर्णय बुधवार को नगर के सागर पोखरा शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में किया गया. टीइटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राहुल राज की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक का संचालन चंदन कुमार ने किया. बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने शिक्षा विभाग से एकस्वर में जिला के अंदर शिक्षकों के स्थानांतरण शुरू करने की मांग की. अध्यक्ष राहुल राज ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं के स्थानांतरण का कार्य विगत जून माह से किया जा रहा है, लेकिन जिला में अभी भी हजारों शिक्षक ऐसे है जो प्रतिदिन 20 से 120 किलोमीटर की दूरी तय करके विद्यालय जाते हैं और शिक्षण कार्य करते हैं. जिला में कार्यरत शिक्षक शिक्षिका अपनी जान हथेली पर लेकर इतनी दूरी की यात्रा तय करते हैं. इसके बाद सर्व सहमति से पारित प्रस्ताव में शिक्षा विभाग से मांग की गई कि जिला के अंदर स्थानांतरण का कार्य यथाशीघ्र शुरू किया जाए और स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षकों से पंचायत का विकल्प लेकर उनका स्थानांतरण किया जाए. बैठक में शिक्षक चंदन कुमार, अवनीश कुमार सोनी और शिक्षिका कहकशा तरन्नुम ने कहा कि विभाग द्वारा जिला के अंदर शिक्षक शिक्षिकाओं के स्थानांतरण का जिम्मा जिला स्थापना समिति को दिया गया है लेकिन स्थापना कमेटी द्वारा राज्य से मार्गदर्शन आने का के उपरांत स्थानांतरण करने की बात कही जा रही है. जिला के अंदर स्थानांतरण नहीं होने से विद्यालय आने जाने ने काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हम सभी शिक्षक जिला के अंदर स्थानांतरण शुरू कराने के लिए बिहार के मुखिया से मिलेंगे और अपनी व्यथा उन्हें सुनाएंगे ताकि हमारा स्थानांतरण हो सके. बैठक में उपेंद्र चौधरी, विकास कुमार सरकार, राजकुमार राम, उपेंद्र साह, कामेश्वर, मनोज कुमार, बिपिन कुमार, प्रशांत शर्मा, हामिद रजा, शिवमंगल शर्मा, सुधीर पांडेय, शशि भूषण प्रसाद, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, मो मिन्नतुलाह, आदित्य कुमार, नीरज राम, तंजीम अहमद, अनिल कुमार राम, अभिरंजन कुमार, बलिराम कुमार, सिमरन राज, सतीश प्रसाद, वरुण कुमार पाल, अजय कुमार, अखिलेश श्रीवास्तव, रंजन गुप्ता, अशोक राम समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है