स्मार्ट मीटर अपडेट के नाम पर खाते से तीन लाख उड़ाये
साइबर अपराधियों ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के चमुआ निवासी कृष्ण कुमार पाठक को बिजली स्मार्ट मीटर अपडेट करने का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी का शिकार बना दिया.
बेतिया. साइबर अपराधियों ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के चमुआ निवासी कृष्ण कुमार पाठक को बिजली स्मार्ट मीटर अपडेट करने का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी का शिकार बना दिया. इस मामले में कृष्ण कुमार पाठक ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि 18 नवंबर को उन्हें एक अज्ञात कॉल आया. कॉल करने वाले ने स्मार्ट मीटर अपडेट करने की बात कहते हुए उन्हें लगभग 55 मिनट तक होल्ड पर रखा. इसके बाद पेटीएम के माध्यम से 10 रुपये भेजने को कहा. उन्होंने 10 रुपये ट्रांसफर भी कर दिए. अपराधी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनका स्मार्ट मीटर अपडेट हो गया है, लेकिन इसी दौरान उनके बैंक खाते से पांच बार में कुल तीन लाख रुपये ट्रांजैक्ट कर लिए गए, जबकि न उन्हें कोई ओटीपी मिला और न ही कोई मैसेज प्राप्त हुआ. 19 नवंबर को जब उन्हें खाते में गड़बड़ी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत बैंक और साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
