देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई के दौरान एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
सिकटा. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई के दौरान एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों गिरफ्तार होने वालों में स्थानीय पंचायत के गांधीनगर निवासी और सिकटा बस स्टैंड के इंचार्ज शंभू सिंह का पुत्र गुलशन कुमार ( 20) दूसरा कुमारबाग थानाक्षेत्र के रमपुरवा गांव निवासी अमलेश शुक्ल के पुत्र कौशल कुमार (19) ओर बलथर थाना क्षेत्र के जगीराहां निवासी बिजली कुमार सिंह का 17 वर्षीय पुत्र शामिल है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीतीश कुमार मौर्य ने बताया कि सूचना मिली कि गांधीनगर मुहल्ले में रहनेवाला गुलशन कुमार एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस रखे हुए है और अवैध देशी कट्टा के साथ फोटो सूटकर व्हाट्सएप पर फोटो वायरल किया जा रहा है. पुलिस इसे बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया तथा कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि वह देशी कट्टा और कारतूस रमपुरवा गांव निवासी कौशल कुमार से खरीदा था और उसे बलथर थाना क्षेत्र के जगिराहा निवासी बिजली कुमार सिंह के बेटे से बेच दिया. तब पुलिस ने बलथर पुलिस के सहयोग से जगीराहा गांव में बिजली कुमार सिंह के घर छापेमारी कर घर में रखे एक कपड़े वाले बैग से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष श्री मौर्य ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है और नाबालिग को बाल सुधार गृह में भेजा गया है. वाहन चेकिंग में लोडेड पिस्टल व बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार मैनाटांड़.पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लोडेड पिस्टल के साथ दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया है. पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि मर्जदवा मंझरिया मुख्य पथ में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी दरम्यान एक बाइक पर दो युवक आ रहे थे. जिसे पुलिस बल ने रोकना चाहा. लेकिन वे लोग भागने के फिराक में थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों को पकड़ लिया. जांच के दौरान कुमारबाग थाना के कुड़िया मठिया निवासी बलवंत कुमार के पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया. साथ ही उसके सहयोगी चुनपटिया थाना के जोछा टोला निवासी अमित कुमार को धर दबोचा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
