Bettiah : छापेमारी के दौरान 35 लीटर शराब सहित तीन गिरफ्तार

सहोदरा थाना क्षेत्र के कामता राजपुर दलित बस्ती में शुक्रवार की शाम में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 35 लीटर शराब सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By DIGVIJAY SINGH | September 14, 2025 10:09 PM

गौनाहा . सहोदरा थाना क्षेत्र के कामता राजपुर दलित बस्ती में शुक्रवार की शाम में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 35 लीटर शराब सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने 35 लीटर चुलाई देशी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के श्रवण महतो, राजेश कुमार व शेख भूटू के रूप में की गई है. तीनों युवक कामता राजपुर के रामनाथ महतो के यहां से शराब ले जा रहे थे. वही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया. तीनों के विरुद्ध पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है