तीन एकड़ जंगल जला, वन कर्मियों ने आग पर पाया काबू

मौसम में बदलाव के साथ बुधवार की शाम वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के टी 2 में अगलगी की घटना हुई है.

By SATISH KUMAR | April 3, 2025 9:36 PM

वाल्मीकिनगर. मौसम में बदलाव के साथ बुधवार की शाम वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के टी 2 में अगलगी की घटना हुई है. नर देवी मंदिर के ऊपर जंगल में आग लगने की घटना ने जहां वन कर्मियों को बेचैन कर दिया. वही आग लगने से शाकाहारी वन्यजीवों के आहार पर संकट मंडराने लगा है. जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गयी. आग के विकराल रूप को देखते हुए फायर वाचर और वन कर्मियों को रवाना किया गया. सूचना पर पहुंची फायर वाचर और वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. किंतु इस अगलगी में लगभग तीन एकड़ जंगल क्षेत्र में फैले झाड़ियों और पौधों को जलने से नहीं बचाया जा सका. इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि आग की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है