न्यायालय के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

स्थानीय थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर रात तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

By SATISH KUMAR | April 23, 2025 9:21 PM

वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर रात तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि चल रहे विशेष समकालीन अभियान के तहत एसीजीएम फर्स्ट बगहा न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय के ट्रायल नंबर 1937/24 के अभियुक्त मनोज साह, टीआर नंबर 1943/24 के अभियुक्त जवाहिर ठाकुर, टीआर नंबर 1813/24 के अभियुक्त सुकई बैठा सभी साकिन वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भागलपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश आनंद सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहे. साथ ही बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है