सड़क हादसे में बाइक सवार वृद्ध महिला मौत, परिवार में मातम
थाना क्षेत्र के अहवर कुड़िया पासवान चौक, जगदीशपुर-मझौलिया मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
मझौलिया. थाना क्षेत्र के अहवर कुड़िया पासवान चौक, जगदीशपुर-मझौलिया मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और महिला को कुचलते हुए चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मृत महिला की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरैया कानू टोला निवासी जुल्म साह की 62 वर्षीय पत्नी चम्पा देवी के रूप में बताई जाती है. सूत्र बताते हैं कि कि चम्पा देवी अपने नातिन-दामाद बीरेश्वर कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर मझौलिया के दूधा मठिया में आयोजित छठियार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर सरैया वार्ड संख्या 6 लौट रही थीं. जैसे ही बाइक पासवान चौक स्थित माई स्थान के समीप पहुंची, सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. जबकि बाइक सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया. मृतका के पति जुल्म साह ने बताया कि उनके दो बेटे और तीन बेटियां हैं और सभी की शादी हो चुकी है. अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा फरार ट्रक और चालक की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है. घटना के बाद क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
