डीएम ने दिया जनसेवाओं की गुणवत्ता, समयबद्ध निष्पादन और पारदर्शिता पर विशेष बल
पश्चिम चम्पारण के जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने शनिवार को लौरिया प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक कार्यों की स्थिति का जायजा लिया.
लौरिया. पश्चिम चम्पारण के जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने शनिवार को लौरिया प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक कार्यों की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरटीपीएस काउंटर, अभिलेखों के संधारण, जनसेवा से जुड़ी प्रक्रियाओं तथा लंबित मामलों की गहन समीक्षा की. डीएम ने आम जनता को मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता, समयबद्ध निष्पादन और पारदर्शिता पर विशेष बल दिया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आरटीपीएस सेवाओं का निष्पादन निर्धारित समय-सीमा के भीतर हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई, रिकॉर्ड व्यवस्था तथा कर्मचारियों की उपस्थिति की भी समीक्षा की और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने पर जोर दिया. मौके पर लौरिया बीडीओ संजीव कुमार, अंचल अधिकारी नितेश कुमार सेठ एवं लौरिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पूरी उपस्थित रहे. डीएम ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनता को त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराना है, इसके लिए सभी पदाधिकारी पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
