Bettiah: निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित
प्रखंड कार्यालय सभागार में चुनाव कार्य करने वालों का विशेष सम्मान सह प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मझौलिया . प्रखंड कार्यालय सभागार में चुनाव कार्य करने वालों का विशेष सम्मान सह प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार विधानसभा चुनाव के निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने किया. समारोह में बीडीओ डॉ राजीव रंजन कुमार, सीओ राजीव रंजन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफीजुर्रहमान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अबुलैश अनवर ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में प्रत्येक मतदाता और प्रत्येक निर्वाचन कर्मी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रखंड कर्मियों, प्रखंड जीविका दीदीयों का योगदान सराहनीय रहा. कार्यक्रम में जेई सनोज कुमार, कार्यपालक सहायक अजय कुमार पड़ित, प्रधान लिपिक हसन इमाम अंसारी, कार्यपालक सहायक मोहम्मद इरफान आलम, लिपिक जितेंद्र कुमार, लिपिक संतोष कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर रोशन कुमार, जितेंद्र कुमार, शिक्षक शमशे आलम, एहसान अहमद, तबरेज आलम, रमाशंकर सिंह, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार भगत, जीविका के बीपीएम गुलाम सरवर, एसी प्रियांबदा अध्यक्ष मेहरुन् नेशा, एमबीके अनिता कुमारी, सायरा तबस्सुम, लीलावती देवी, पूनम कुमारी, सविता देवी, राजीव ठाकुर आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जीवन पर्यंत निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर उप प्रमुख नरेश यादव आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
