शहर में दो दिनों तक ट्रैफिक रूट में रहेगा परिवर्तन, जान लें रूट
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेतिया, डीएसपी, ट्रैफिक द्वारा बेतिया नगर क्षेत्र में विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है.
बेतिया. बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर ईवीएम वाहनों के हरिवाटिका बज्रगृह में पहुंचने के क्रम में आम नागरिकों की सहूलियत, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेतिया, डीएसपी, ट्रैफिक द्वारा बेतिया नगर क्षेत्र में विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है. यह व्यवस्था दिनांक 11 नवम्बर 2025 के अपराह्न 04.00 बजे से से 12 नवम्बर 2025 के पूर्वाह्न 04.00 बजे तक प्रभावी रहेगी. जारी आदेश के अनुसार बेतिया नगर क्षेत्र के कुछ मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित/निषेध रहेगा तथा कुछ सड़कों को वन-वे (एकतरफा) किया गया है. यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से निर्धारित की गई है. ——- ऐसे रहेगा रूट 1: नानोसती से केवल ईवीएम का वाहन बाजार समिति के लिए जायेगा और अन्य वाहन जगदीशपुर/सरिसवा होकर निकलेगी. 2: जगदीशपुर रोड में चेकपोस्ट के पास हजारी के तरफ से जाने वाला रास्ता बंद रहेगा. 3: नौतन एवं बैरिया के तरफ से आने वाले वाहन सर्किट हाउस, एमजेके कॉलेज, मुहर्रम चौक, समाहरणालय चौक होते हुए बाजार समिति जायेंगे एवं वापसी में हरिवाटिका से हजारी के तरफ से निकल जायेंगे. 4: मुहर्रम चौक से कोई भी वाहन जीएनएम के पास वाले चौक के तरफ नहीं जायेंगे. 5: हरिवाटिका चौक से बाजार समिति के तरफ का रास्ता बंद रहेगा. 6: बियाडा मोड़ से बाजार समिति के तरफ का रास्ता बंद रहेगा. 7: समाहरणालय चौक से हरिवाटिका की तरफ केवल ईवीएम वाले वाहन को जाने की अनुमति होगी. 8: वाल्मीकिनगर, रामनगर, लौरिया, बगहा, नरकटियागंज एवं चनपटिया से आने वाले वाहन सुप्रिया सिनेमा रोड, स्टेशन चौक होते हुए हरिवाटिका के पास सरिसवा मोड़ के तरफ निकल जायेंगे. 9: वाल्मीकिनगर, रामनगर, लौरिया, बगहा विधानसभा क्षेत्र से संबंधित ईवीएम वाहन हरिवाटिका चौक ड्रॉप गेट पर रूककर वाहन सरिसवा रोड होते हुए पारस पकड़ी चौक से कैथवलिया होते हुए लौरिया की ओर प्रस्थान करेंगे. 10: नरकटियागंज, सिकटा एवं चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के सभी ईवीएम वाहन जो, सुप्रिया रोड से आयेगी वह सभी वाहन हरिवाटिका ड्रॉप गेट पर रूककर सरिसवा रोड से पारस पकड़ी कैथवलिया होते हुए चनपटिया, लौरिया होते हुए नरकटियागंज एवं सिकटा की ओर जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
