रसेल वाइपर सांप को देख मची अफरा-तफरी, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

बढ़ती उमस भरी गर्मी को लेकर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों व रिहायशी क्षेत्र में इन दिनों वन्यजीवों की चहलकदमी बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त हो चला है.

By SATISH KUMAR | April 30, 2025 8:50 PM

हरनाटांड़. बढ़ती उमस भरी गर्मी को लेकर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों व रिहायशी क्षेत्र में इन दिनों वन्यजीवों की चहलकदमी बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त हो चला है. आए दिन ये वन्यजीव कहीं ना कहीं अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं. इसी क्रम में बुधवार को पटखौली थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी रामदेव चौधरी के घर से भारत का सबसे खतरनाक सांपों में से एक रसेल वाइपर सांप का बगहा वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने सफल रेस्क्यू किया है.दरअसल घर वालों ने अचानक घर में सांप घुस आते देखा था और सांप इधर उधर बिल में घुसने के फिराक में था.तभी लोगों की नजर उस पर पड़ गयी. जिसे देख घरवालों में अफरा-तफरी मच गई.गृहस्वामी द्वारा आनन-फानन में इसकी सूचना बगहा वन परिक्षेत्र कार्यालय को दी. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनरक्षी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम यंत्र लेकर घटनास्थल पर पहुंची. जहां काफी मशक्कत के बाद सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया. बगहा वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि ग्रामीण रामदेव चौधरी द्वारा सूचना मिली थी कि एक सांप घर में घुस गया है.सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनकर्मियों के टीम को घटनास्थल पर भेजा गया.वनरक्षी द्वारा सूचना मिली कि रसेल वाइपर सांप के रूप में पहचान की गयी और सावधानी बरतें हुए सांप को रेस्क्यू किया और मदनपुर वन प्रक्षेत्र के घने जंगल में छोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है