दो शव पहुंचते मचा कोहराम, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
थाना क्षेत्र के खैरा टोला गांव के दो युवकों की मौत सोमवार को सीवान के मैरवा में ट्रेन की चपेट में आने से हो गई.
नौतन. थाना क्षेत्र के खैरा टोला गांव के दो युवकों की मौत सोमवार को सीवान के मैरवा में ट्रेन की चपेट में आने से हो गई. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की सुबह दोनों शवों के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों युवकों की पहचान खैरा टोला निवासी नगीना चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र साहिल चौधरी और राजिंदर चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र नीरज चौधरी के रूप में हुई है. दोनों युवकों का अंतिम संस्कार एक चिता पर किया गया है. परिजनों ने बताया कि मौत की सूचना दूरभाष पर मिली. बताया गया कि दोनों युवक अरूणाचल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और ट्रेन से कटने से उनकी मौत हो गई है. मिली जानकारी अनुसार दोनों युवक सीवान के मैरवा में मजदूरी करने गये थे. इस घटना से परिजनों में कोहराम और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
