रामनगर के मुजरा गांव पहुंचे अजगर को देख हड़कंप, रेस्क्यू
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से बाहर निकल एक अजगर सोनखर पंचायत के मुजरा गांव पहुंच गया.
रामनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से बाहर निकल एक अजगर सोनखर पंचायत के मुजरा गांव पहुंच गया. इस तरह रिहायशी क्षेत्र में करीब 14 फुट लंबे अजगर को देख सबके होश उड़ गए. घंटों मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने उसे पकड़ लिया.अजगर अजित जायसवाल और प्रमोद जायसवाल के घर के बीच की गली में घुस गया था. जिसे निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. कोई रास्ता नहीं होने की वजह से प्रमोद जायसवाल के चाहर दीवारी को 3-4 फुट तोड़ा गया. तब जाकर अजगर को सही सलामत निकाला गया. इस प्रक्रिया में लगभग 3-4 घंटे का समय लगा. अजगर को देखने के बाद गांव के छोटे-बड़े सभी लोग उसे देखने पहुंचे थे. रेंजर विजय प्रसाद के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया. जंगल में छोड़ने के लिए ले कर चले गए. एक हफ्ते में यहां दूसरे बार अजगर का रेस्क्यू गांव में किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
