यू-डायस पोर्टल डिटेल अपलोड करने में बीते साल से 97,010 स्कूली विद्यार्थी कम पड़ने पर मची खलबली

यू-डायस पोर्टल स्कूली छात्र छात्राओं का डिटेल अपलोड करने में बड़ी चूक उजागर हुई है.

By SATISH KUMAR | December 2, 2025 6:39 PM

बेतिया. यू-डायस पोर्टल स्कूली छात्र छात्राओं का डिटेल अपलोड करने में बड़ी चूक उजागर हुई है. बीते सत्र 2024-25 में कुल नामांकित 8,06353 की तुलना में चालू सत्र 2025-26 में मात्र 7,09343 विद्यार्थियों को ही जिलाभर के सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में नामांकित दिखाया गया है. इस प्रकार जिला में पढ़ रहे स्कूली विद्यार्थियों की कुल संख्या 97,010 कम पड़ने पर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में खलबली मच गई है. बड़ी हैरत की बात यह भी है कि मध्याह्न भोजन योजना की पंजी और पीएम पोषण योजना के पोर्टल पर लाभुक विद्यार्थियों के दर्ज संख्या से कुल नामांकन की संख्या कम पाए जाने पर जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर इसकी जांच तेज हो गई है.जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के जानकार सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्कूली स्तर पर कक्षा दूसरी से 12 वीं तक में में पढ़ रहे विद्यार्थियों का नामांकन अपर क्लास में नियमानुसार इंपोर्ट नहीं किया गया है.जबकि जिला के करीब दो फीसदी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में ई.शिक्षा कोष पोर्टल पर अपना कार्य पूरा नहीं किया है. सूत्रों की माने तो इसके कारण स्कूली बच्चों के लिए सरकार की जारी विभिन्न लाभकारी योजनाओं के लाभ से जिला के करीब एक लाख विद्यार्थियों के संबंधित कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाने का खतरा बढ़ गया है. ऐसी चूक करने में चिह्नित जिला के विभिन्न प्रखंडों के कुल 415 स्कूलों को चिन्हित करते हुए तुरंत सुधार की चेतावनी दी गई है.इधर जिला शिक्षा कार्यालय में एमआईएस संभाग के नोडल अधिकारी अरुण कुमार ””अकेला”” ने बताया यू डायस पोर्टल आंकड़े अपलोड करने के क्रम में कक्षा दो से 12 वीं तक के विद्यार्थियों का डिटेल केवल पोर्टल पर इंपोर्ट कर लेना था.जबकि बाल वर्ग और प्रथम वर्ग में हुए नामांकन इन बोर्ड इंट्री कर लेनी थी.बार बार के स्पष्ट निर्देश के बावजूद लापरवाही बरतने के कारण ही बीते साल की तुलना में कुल विद्यार्थियों की संख्या करीब एक लाख कम दिख रही है.इसमें ढिलाई बरतने वाले प्रधानाध्यापकों को चिन्हित करते हुए लापरवाह एचएम का वेतन रोक कर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा करने का आदेश समग्र शिक्षा संभाग की डीपीओ गार्गी कुमारी ने दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है