धारदार हथियार से युवक का पेट फाड़ रेलवे लाइन के किनारे फेंका, गंभीर रेफर
शिकारपुर थाना क्षेत्र के कृषि बाजार स्थित फुलवारी के समीप रेलवे लाइन के किनारे एक युवक घायल अवस्था में पुलिस को मिला.
नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के कृषि बाजार स्थित फुलवारी के समीप रेलवे लाइन के किनारे एक युवक घायल अवस्था में पुलिस को मिला. युवक का पेट फटा हुआ था तथा वह बेहोश था. आनन फानन में युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने उसे गंभीर हालत बताकर बेतिया रेफर कर दिया. युवक की पहचान नगर के वार्ड संख्या 7 निवासी विजय साह 48 वर्ष के रूप में की गई है. अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सुबह में युवक को लेकर परिजनों के साथ पुलिस आई थी. युवक का पेट फटा हुआ था और अंतड़ियां बाहर निकल गई थी. उसे एनेस्थीसिया की जरूरत थी. जिसकी सुविधा यहां नहीं है. उसे गंभीर हालत में बेतिया रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों से इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. युवक का मोबाइल कॉल का डिटेल खंगाली जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले को बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. एक बजे रात में आया था फोन घायल विजय साह के परिजनों ने पुलिस को बताया कि रात एक बजे विजय साह के मोबाइल पर एक फोन कॉल आया. फोन पर बात करने के बाद वह घर से बाहर निकल गए. पूछने पर बताया कि एक आदमी से मिलने जा रहें हैं. परिवार ने पूछा कि इतनी रात को कौन मिलने के लिए बुला रहा है तो इस बात का कोई जवाब नहीं दिया और घर से बाहर निकल गए. सुबह में कुछ लोगों ने बताया कि कृषि बाजार के दक्षिण रेलवे लाइन के किनारे विजय खून से लथपथ बेहोश पड़ा है. उसके बाद घर के सभी लोग वहां पहुंचे. वहां से उठाकर मेन रोड में लाएं और पुलिस की 112 नंबर पर डायल कर जानकारी दी. तुरंत 112 पुलिस टीम पहुंची और विजय को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी परिजनों ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश में विजय पर हमला किया गया है. परिजनों ने यह भी बताया कि विजय साह ठेला लगाकर अंडा, मीट और सत्तू बेचता है. दो तीन दिन पहले जब वह दुकान पर था तो संध्या में कुछ युवक अंडा मीट खाने आएं और झगड़ा कर लिए. दुकान के अंडा मीट को भी फेंक दिया था. कुछ लोगों के हस्तक्षेप पर झगड़ा शांत हुआ. लेकिन जाते वक्त युवकों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. परिजनों का शक है कि हो न हो इसी अदावत में उसे बुलाकर चाकू मारी गई है. इधर घटना की जांच पड़ताल करने पहुंचे ट्रैफिक डीएसपी अतनू दत्ता ने बताया कि मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घायल का इलाज बेतिया में जारी है. घायल का फर्द बयान लेने के फिराक में पुलिस लगी हुई है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द इस घटना में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
