महिला डॉक्टर की अनुपस्थिति से प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला, निजी अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

पं. कमलनाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में मंगलवार को एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल उस समय खुलती नजर आई, जब प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को बिना इलाज के अस्पताल से लौटना पड़ा.

By SATISH KUMAR | October 22, 2025 6:09 PM

बगहा. पं. कमलनाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में मंगलवार को एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल उस समय खुलती नजर आई, जब प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को बिना इलाज के अस्पताल से लौटना पड़ा. पीड़ित महिला निधि कुमारी, जो बगहा नगर के दीनदयाल नगर निवासी मोहित कुमार की पत्नी है. जिसको इलाज के लिए लाया गया था. लेकिन महिला चिकित्सक के नहीं रहने के कारण उन्हें निराश होकर निजी अस्पताल का रुख करना पड़ा.इलाज में लापरवाही का आरोप

महिला के पति मोहित कुमार और संबंधी सुशील कुमार ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मरीज के पहुंचने के बाद न तो समय पर जांच की गयी और ना ही कोई उपचार दिया गया. जब महिला डॉक्टर के बारे में पूछा गया तो बताया गया की वह छुट्टी पर है.

रोस्टर ड्यूटी पर सवाल

परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के दैनिक ड्यूटी रोस्टर में महिला चिकित्सक डॉ. आकृति का नाम 21 और 22 अक्टूबर दोनों दिन दर्ज है, जिससे यह सवाल खड़ा होता है कि ड्यूटी पर रहते हुए वह अनुपस्थित कैसे रही. वही ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. विनय कुमार से जब इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मरीज के परिजनों द्वारा उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज का समुचित इलाज किया जाता है और परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है. साथ ही चिकित्सक ने परिजनों पर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप भी लगाया गया.

बोले प्रभारी उपाधीक्षक

इस संदर्भ में अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार तिवारी ने स्पष्ट किया कि मंगलवार को डॉ. विनय कुमार और डॉ. आकृति की ड्यूटी निर्धारित थी. डॉ. आकृति दोपहर दो बजे से रात 9 बजे तक अपनी ड्यूटी करने के बाद चली गयी. उन्होंने बताया कि अस्पताल की दो अन्य महिला डॉक्टर विभागीय प्रशिक्षण पर गयी हुई है, जिसके कारण वर्तमान में महिला चिकित्सकों की कमी बनी हुई है. उनके लौटने के बाद स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है