नागपुर के पानी टंकी हादसे में चनपटिया के दो मजदूरों की मौत से गांव में मातम
महाराष्ट्र के नागपुर में निर्माणाधीन पानी टंकी ढहने से हुए बड़े हादसे में पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के दो मजदूरों की मौत शुक्रवार को हो गई.
चनपटिया. महाराष्ट्र के नागपुर में निर्माणाधीन पानी टंकी ढहने से हुए बड़े हादसे में पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के दो मजदूरों की मौत शुक्रवार को हो गई. मृतकों की पहचान मिश्रौली गांव के अरविंद कुमार ठाकुर (26) और लखौरा गांव के बुलट कुमार (19) के रूप में हुई है. हादसे की खबर मिलते ही दोनों गांवों में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक नागपुर के बुटीबोरी औद्योगिक क्षेत्र में एक सोलर प्लांट परिसर में निर्माणाधीन पानी टंकी का टेस्टिंग के दौरान हिस्सा अचानक ढह गया. टंकी के मलबे और पानी के तेज दबाव की चपेट में कई मजदूर आ गए. इस हादसे में कुल छह मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें चनपटिया के ये दोनों युवक भी शामिल हैं. परिजनों ने बताया कि अरविंद और बुलट रोजी-रोटी के लिए इसी महीने ही महाराष्ट्र गए थे. दोनों ठेके पर काम कर रहे थे और परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी. अचानक आई इस खबर से घरों में चूल्हा कैसे जलेगा, इसकी चिंता सताने लगी है. हादसे के बाद नागपुर के स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से बचाव कार्य चलाया गया, लेकिन मलबे में दबने के कारण दोनों को बचाया नहीं जा सका. नागपुर पुलिस के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है. यह देखा जा रहा है कि टंकी की टेस्टिंग के समय सुरक्षा मानकों का पालन हुआ था या नहीं. औद्योगिक सुरक्षा विभाग की टीम भी जांच में जुटी है. इधर, चनपटिया के मिश्रौली और लखौरा गांव में शोक की भीड़ जुट रही है. ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार को सरकारी मुआवजा और सहायता देने की मांग की है. अरविंद व बुलेट दोनों दो-दो भाई व दो-दो बहन थे. अरविंद की शादी हो चुकी है, वहीं बुलेट की शादी नहीं हुई है. परिजनों ने बताया कि रविवार शाम तक दोनो का गावँ शव पहुंचने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
