ट्रक से भिड़ंत के बाद डिवाइडर तोड़ दीवार से टकराई ट्रॉली
नगर के एनएच मुख्य पथ पर अग्रवाल वाटिका के समीप बीती रात एक बड़ी हादसा होते-होते टल गयी.
बगहा. नगर के एनएच मुख्य पथ पर अग्रवाल वाटिका के समीप बीती रात एक बड़ी हादसा होते-होते टल गयी. तेज रफ्तार ओवरलोड गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी. टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क डिवाइडर तोड़ते हुए सर्विस रोड के किनारे स्थित अग्रवाल वाटिका की दीवार से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर का पिछला बड़ा चक्का ब्लास्ट हो गया, जबकि ट्रॉली के चक्के का सेंटर धुरा टूट गया. इसके कारण सर्विस रोड पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और आवागमन ठप हो गया. गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि यह हादसा दिन के उजाले में हुआ होता तो राहगीरों और यात्रियों के लिए यह दुर्घटना जानलेवा साबित हो सकती थी. लोगों का कहना है कि चीनी मिल शुरू होते ही गन्ना ढुलाई में तेजी आ गयी है और वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके चलते एनएच पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. वही सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ओवरलोडिंग को लेकर आवश्यक कार्रवाई की बात कही जा रही है.
बॉक्स में………..
गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भीषण टक्कर में गंभीर रूप से दो जख्मी, एक रेफर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
