बेतिया : जलजमाव की शिकायत बाद भी नहीं बनी सड़क

जिले के नरकटियागंज अनुमंडल के रोवारी गांव की सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं.

By DIGVIJAY SINGH | September 28, 2025 6:03 PM

–ग्रामीणों ने गांव की सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप लगा की थी शिकायत बेतिया . जिले के नरकटियागंज अनुमंडल के रोवारी गांव की सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2020-21 में बनी सड़क तकनीकी खामियों और घटिया निर्माण सामग्री के कारण कुछ ही महीनों में क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते आज भी गांववासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद विभागीय स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. आरडब्ल्यूडी नरकटियागंज के अभियंताओं और एसडीओ स्तर की जांच के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही और सरकारी राशि की बंदरबांट का भी आरोप लगाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने 5 जुलाई 2024 को जिला जनसुनवाई दरबार में शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण ने नोडल पदाधिकारी को जांच कर शीघ्र रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में सड़क पर जलजमाव की स्थिति तालाब जैसी हो जाती है, जिससे न केवल आमजन, बल्कि छात्र और मरीज भी प्रभावित होते हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषी ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाए और सड़क का पुनर्निर्माण उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ कराया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है