हरदिया से लौरिया जाने वाली सड़क सौ फुट चौड़ी, दुबारा हटेगा अतिक्रमण

नगर के हरदिया चौक से लौरिया और रामनगर जाने वाले रोड में फिर से अतिक्रमण हटाया जाएगा.

By SATISH KUMAR | December 15, 2025 8:46 PM

नरकटियागंज. नगर के हरदिया चौक से लौरिया और रामनगर जाने वाले रोड में फिर से अतिक्रमण हटाया जाएगा. इसको लेकर नगर परिषद प्रशासन की ओर से सड़क की जमीन कितनी अतिक्रमित की गयी है सोमवार को पैमाईश शुरू की गयी. टाउन प्लानर मो. वसीम ने बताया कि नगर कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में नगर परिषद क्षेत्र को पुरी तरह अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही की जा रही है. हरदिया चौक से लौरिया और रामनगर जाने वाली सड़क की पैमाईश करायी जा रही है. इस रोड में बीते 13 दिसंबर को अतिक्रमण हटाया गया था. लेकिन अभी भी सड़क की भूमि को अतिक्रमित किया गया है. उसे चिन्हित कर मार्किंग की जा रही है. नगर परिषद की ओर से 19 13 सर्वे के नक्शे के अनुसार सड़क की पैमाईश की जा रही है. इसमें चौड़ाई कही 80 फीट, कही 90 तो कही 110 फीट तक है. नगर परिषद के अमीन रामजी कुशवाहा ने बताया कि अभी 1913 के नक्शा के आधार पर मापी कर मार्किंग किया जा रहा है. बता दें कि सड़क के दोनों किनारे बहुत सारे अतिक्रमणकारी काबिज है जिनमें बड़े बड़े रसुखदार भी शामिल है. 13 दिसंबर को जब अतिक्रमण हटाने पुलिस प्रशासन की टीम उतरी तो उन्हे स्थानीय लोगो व दुकानदारों का आक्रोश भी झेलना पड़ा. लोगो का कहना है कि सही तरीके से अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर अतिक्रमण नही हटाया जा रहा है. ऐसे में नगर परिषद प्रशासन अब पहिले मार्किंग कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में जुट गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है