जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में थमा चुनाव प्रचार का शोर, मतदान कल
जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों के चुनावी प्रचार की अवधि संध्या छह बजे समाप्त हो गयी.
बेतिया. जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों के चुनावी प्रचार की अवधि संध्या छह बजे समाप्त हो गयी. इसके साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की शोर थम गया, अब कोई भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल चुनावी सभा, जुलूस, बैठक व चौपाल का आयोजन नहीं कर सकेंगे, वैसे सिर्फ उम्मीदवार अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर सकते हैं. वहीं चुनाव प्रचार-प्रसार की अवधि समाप्त होने के साथ ही सभी उम्मीदवार व राजनीतिक दल पोलिंग एजेंट बनाने में जुट गये. इसके साथ ही मतदान केंद्रों को अर्धसैनिक बलों के हवाले कर दिया गया. शहर व ग्रामीण इलाके के होटल, लॉज को खाली कराने काकाम किया जा रहा है. बाहरी लोगों को क्षेत्र को छोड़कर जाने का आदेश दिया जा चुका है. जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में 3156 मतदान केंद्रों पर 26.26 लाख मतदाता 72 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान के दिन नौ विधानसभा क्षेत्रों में बनाये गये 3156 मतदान केंद्रों पर इन पोलिंग एजेंट की तैनाती होगी, ये मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित कराने का कार्य करेंगे, साथ ही इनके समक्ष ही मतदान दल के अधिकारी मॉक पोल की प्रक्रिया को संपन्न करायेंगे, इसके बाद मतदान शुरू होगा, जबकि शाम में मतदान समाप्त होने के बाद इनके समक्ष ही सभी इवीएम व वीवीपैट सील कर दिये जायेंगे. चुनाव प्रचार के खत्म होने के साथ ही राजनीतिक दलों के द्वारा यूथ मैनेजमेंट में जुट गये. एक-एक बूथ को जीतने की तैयारी चल रही. चुनाव लड़ रहे 72 उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों ने मंगलवार को अंतिम दिन चुनावी प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
