सांसद सुनील कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से की शिकायत

वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार इन दिनों सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार हो सके लगातार प्रयासरत हैं.

By SATISH KUMAR | April 23, 2025 9:04 PM

नरकटियागंज. वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार इन दिनों सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार हो सके लगातार प्रयासरत हैं. सांसद जहां अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार करने को लेकर स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को सुधरने की नसीहत दे रहे हैं वहीं नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल समेत लोकसभा क्षेत्र के अन्य सरकारी अस्पतालों में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर शिकायत करते हुए सुधार की मांग की है. सांसद श्री कुमार ने मंत्री मंगल पांडेय से कहा है कि वाल्मीकिनगर लोक सभा क्षेत्र में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से अस्पताल में कुव्यवस्था व्याप्त है. मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. छोटी छोटी बीमारियों पर भी मरीजों को रेफर कर दिया जा रहा है. इससे गरीब तबके को लोगो को परेशानी हो रही है. सांसद ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द अस्पतालों में व्याप्त कुव्यवस्था को दूर करने की बात कही है. साथ ही सुधार नही होने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही का भी आश्वासन दिया है. सांसद ने बताया कि नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण बीते 16 अप्रैल के किया था. डायलिसिस के लिए रूम उपलब्ध कराने को अस्पताल प्रबंधन से कहा गया था. इस दिशा में पहल हो रही है जल्द ही डायलिसिस सुविधा उपलब्ध होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है