Bettiah : बानूछापर में मुक्ति धाम का महापौर ने किया निरीक्षण
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने मंगलवार को नगर निगम के बानूछापर में वार्ड 27 के एक सार्वजनिक भूखंड पर बन रहे मुक्तिधाम श्मशान घाट के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया.
बेतिया . महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने मंगलवार को नगर निगम के बानूछापर में वार्ड 27 के एक सार्वजनिक भूखंड पर बन रहे मुक्तिधाम श्मशान घाट के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित 14.87 लाख लागत वाली योजना के तहत बन रहे मुक्ति धाम के निर्माण कार्य में मानक गुणवत्ता के अनुपालन का निर्देश दिया। इस मौके पर महापौर श्रीमति सिकारिया ने कहा कि आज के परिवेश में व्यवस्थित और सुविधा संपन्न मुक्तिधाम का बहुआयामी महत्व है. सामाजिक, धार्मिक और पर्यावरण संरक्षा आधारित भी महत्वपूर्ण उपयोगिता है. मुक्तिधाम की महत्ता हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक परम्पराओं को लेकर भी है. इसलिए इसके निर्माण कार्य को हम सभी को समाजिक महत्व के तक महत्वपूर्ण कार्य के रूप में पूरा करना है. मौके पर स्थानीय पार्षद इंद्रजीत यादव, सहायक अभियंता कृष्णा कुमार एवं कनीय अभियंता उदय कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
