उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ चार दिवसीय महापर्व संपन्न

जिले में गांव से शहर तक उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चार दिनों से चले आ तो लोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के बीच सोमवार को संपन्न होगा.

By SATISH KUMAR | October 28, 2025 6:17 PM

बेतिया. जिले में गांव से शहर तक उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चार दिनों से चले आ तो लोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के बीच सोमवार को संपन्न होगा. इस दौरान व्रतियों ने आरोग्यता, सुख समृद्धि और परिवार की खुशहाली का वरदान मांगा जबकि सोमवार की शाम छठव्रतियों ने शहर के विभिन्न छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. शहर के सागर पोखरा, संत घाट, उत्तरवारी पोखरा, कालीबाग पोखरा, हरिवाटिका पोखरा, स्टेशन पोखरा, बानुछापर पोखरा, सरस्वती नगर, दुर्गाबाग पोखरा, पथरी घाट, खिरिया घाट, रानी पकड़ी, कनौली, सिंघाछापर, अंधरी चुनरी घाट, घरदान पोखरा समेत अन्य जलाशयों में छठव्रतियों ने अस्त होते सूर्य को अर्घ दिया. पूरा शहर कर्णप्रिय मधुर छठ गीतों से गूंज रहा था. पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था. इसके अलावे कई लोगो ने अपने अपने छत्तों एवं घर के बाहरी परिसर में भी कुंड बनाकर छठ पूजा की. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के बाद सभी छठव्रती अपने अपने घरों को गये और वहां आंगन में कोसिया भरने की परंपरा निभायी, इस दौरान भी पारंपरिक छठ गीतों का गायन किया गया. पूरे शहर में महापर्व को लेकर चहल पहल का माहौल रहा, एक तरह से पूरा शहर भक्तिमय हो गया था. एक छठव्रती की सहयोग करने के लिए पूरा परिवार लगा हुआ था. दउरा घाट पर ले जाने का भी अलग माहौल था. वैसे तो सोमवार का पूरा रात गूंजायमान रहा, लेकिन मंगलवार को तड़के से ही घाटों पर भीड़ लगने लगी थी. छठव्रती अपने अपने तरह से मान्यता के मुताबिक भगवान भास्कर के उदय होने की प्रतीक्षा में जुटे रहे. जैसे हीं सूर्य का उदय होना आरंभ हुआ कि उदीयमान सूर्य को अर्घ देना आरंभ कर दिया गया. इसके पूर्व छठव्रतियों ने रविवार को खरना कर रसियाव रोटी का भोजन किया. तब शुरु हुआ छठव्रतियों का कठिन 36 घंटे का उपवास जो रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य एवं सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ परना के बाद समाप्त हुआ. छठव्रतियों ने परिवार के सदस्यों को घाट पर ही प्रसाद वितरण किया, विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की. कुल मिलाकर पूरे शहर में छठ शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के बीच संपन्न हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है