शहर में फिर गरजा निगम का बुलडोजर, तोड़े गये ढ़ाई दर्जन दुकान व घरों के छज्जे
नगर को अतिक्रमण से मुक्त करने के अभियान में बुधवार को नगर निगम ने फिर सख्त रुख अपनाया.
बेतिया. नगर को अतिक्रमण से मुक्त करने के अभियान में बुधवार को नगर निगम ने फिर सख्त रुख अपनाया. मोहर्रम चौक से समाहरणालय चौक तक सड़क और नाला किनारे फैले अतिक्रमण पर निगम का बुलडोजर गरज उठा. दोपहर होते ही नगर निगम की टीम दलबल के साथ सड़कों पर उतरी और ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी. सड़क की जमीन पर बने दुकानों के शेड, घरों के बाहर निकले छज्जे और अस्थायी ढांचों को जेसीबी से तोड़ दिया गया. करीब ढाई दर्जन से अधिक घरों और दुकानों के छज्जे व शेड देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गए. सड़क किनारे लगे ठेले भी हटाए गए. अचानक हुई कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. कुछ देर के लिए सड़क जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन तैनात पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए यातायात को बहाल कराया. किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए पुलिस जवान पूरी तरह मुस्तैद रहे. नगर निगम के कर्मियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान सिर्फ शुरुआत है और शहर के अन्य इलाकों में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. अभियान के दौरान स्वच्छता पदाधिकारी अशफाक अहमद, घारी प्रभारी तबरेज आलम, जुलुम साह, संजीव कुमार सहित कई निगम कर्मी मौजूद रहे. निगम की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची हुई है. अभी शहर में लगातार अभियान चलाने के लिए माइकिंग भी किया जा रहा है और अतिक्रमणकारियों से खुद अतिक्रमण हटाने की अपील नगर निगम प्रशासन की ओर से की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
