पोस्टर फाड़ने से शुरू हुआ विवाद खूनी झड़प में बदल गया, दो घायल
नगर के विश्वामित्र मार्केट में मंगलवार को पोस्टर फाड़ने की छोटी-सी तकरार बड़ा रूप ले बैठी.
बेतिया. नगर के विश्वामित्र मार्केट में मंगलवार को पोस्टर फाड़ने की छोटी-सी तकरार बड़ा रूप ले बैठी. कपड़ा दुकानदार और मीट दुकानदार के बीच शुरू हुआ बहसबाज़ी का दौर देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. राजगुरू चौक वार्ड 8 के निवासी मीट दुकानदार मोनू कुमार ने थाने में दर्ज एफआईआर में बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी पड़ोसी दुकानदार प्रदीप साह और उसके भाई प्रकाश साह तमतमाए हुए पहुंचे और पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाने लगे. मोनू के इनकार करते ही गाली-गलौज शुरू हो गई. विरोध करने पर प्रदीप दुकान से डंडा निकाल लाया और मोनू के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल होकर लहूलुहान हो गया. इधर मामला शांत होता, उससे पहले ही प्रकाश साह ने लोहे की रॉड से हमला शुरू कर दिया. आरोप है कि दोनों भाइयों ने मौके का फायदा उठाकर मोनू के शरीर से करीब 80 हजार रुपये मूल्य का सोने का चेन व अंगूठी भी निकाल ली. शोर सुनकर मोनू का दोस्त रोहित कुमार बचाने आया, लेकिन आरोपितों ने उस पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग जुटे और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मोनू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच जारी है. पोस्टर से शुरू हुआ झगड़ा जिस तरह हथियारों और लूट तक जा पहुंचा, उसने बाजार के माहौल को दहशत में डाल दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
