जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे से गूंजा शहर को कोना-कोना

प्रकाश पर्व के अवसर पर नरकटियागंज में सिक्ख समुदाय के लोगों ने भव्य शोभायात्रा निकाली.

By SATISH KUMAR | November 4, 2025 9:02 PM

नरकटियागंज. प्रकाश पर्व के अवसर पर नरकटियागंज में सिक्ख समुदाय के लोगों ने भव्य शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में शामिल सिख समुदाय के लोगों ने गुरुनानक देव जी की तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नगर का भ्रमण किया. नगर के वार्ड 16 स्थित गुरुद्वारा गुरूसिंह सभा से निकली शोभा यात्रा महात्मा गांधी मार्ग, मुखिया जी चौक, आर्य समाज रोड, हाई स्कूल चौक, शिवगंज चौक होते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरी. शोभा यात्रा में जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयघोष से पूरा नगर गूंजायमान रहा. शोभा यात्रा में दूर दराज से आए सिक्ख समुदाय के लोगों द्वारा करतब भी दिखाया गया. हैरत अंगेज करतब के बीच लोगों द्वारा जयकारे लगाए जा रहें थे. सिख समुदाय के लोगो द्वारा प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा था. सरदार बलविंदर सिंह, प्रधान गोल्डी सिंह. सिंटू सिंह, बिक्की सिंह, गोल्डी सिंह, बॉबी सिंह, लवली सिंह, गुरूजीत सिंह, प्रिंस सिंह आदि ने बताया कि सिक्ख समुदाय के दसवें गुरु गुरुनानक जी महाराज के प्रकाश पर्व पर शोभा यात्रा निकाली गई है. जिसमें सिक्ख समुदाय के साथ साथ अन्य समुदाय के लोगों की भी सहभागिता रही है. उन्होंने बताया कि प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में भव्य लंगर का भी आयोजन किया गया है. शोभा यात्रा के दौरान सिक्ख समुदाय के महिलाएं गुरुबाणी की पाठ करती रही. इस अवसर पर सिक्ख समुदाय के लोगों के अलावा नगर सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, पार्षद कृष्णा प्रसाद देवी लाल, जूही यास्मिन, सत्यम श्रीवास्तव समेत गणमान्य लोगों ने भी शोभायात्रा में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है