नरकटियागंज में आवास योजना का लाभ लेकर राशि डकारने वालों से वसूली जाएगी राशि
प्रखंड के वैसे लाभुक जो आवास योजना की राशि लेकर अब तक घर नहीं बनवाया है, उनके विरूद्ध प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
नरकटियागंज . प्रखंड के वैसे लाभुक जो आवास योजना की राशि लेकर अब तक घर नहीं बनवाया है, उनके विरूद्ध प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. आवास योजना की राशि उठाव के बावजूद घर नहीं बनाने वाले लाभुकों की अब खैर नहीं होगी. उनसे राशि वापस ली जाएगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में आवास योजना के 56 लाभुकों ने राशि का उठाव कर लिया है, लेकिन अब तक मकान का निर्माण शुरू नहीं कराया है. इनके खिलाफ नीलाम पत्र की कार्रवाई की गई है. अब इनसे राशि वापस ली जाएगी. यह जानकारी गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक में बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने दी है. बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016 से 2020 तक के जिन लाभुकों को आवास योजना की राशि मुहैया कराई गई थी, उनमें यह 56 लोगों ने अबतक मकान निर्माण शुरू नहीं किया है. मकान का नींव भी नहीं डलवाई है. वहीं 20 लोगों ने लिंटर या इसके आसपास तक मकान निर्माण करा तो लिया हैं, लेकिन वे इसे पूर्ण नहीं करा पाए हैं .इन 20 लाभुकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में उपस्थित आवास पर्यवेक्षक एवं सहायकों को बीडीओ ने निर्देशित करते हुए कहा कि आपलोग पंचायतों में जाकर इन सभी लाभुकों से मिलकर उनसे आवास का निर्माण पूरा कराएं. जो लाभुक आवास निर्माण कराने में आनाकानी कर रहा है, उसको चिह्नित कर रिपोर्ट दें. बीडीओ ने बताया कि वर्ष 2013 एवं इसके पहले के 592 लाभुकों ने भी आवास पूरा नहीं कराया है. इनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. बैठक में जॉब कार्ड से जुड़ी केवाइसी को लेकर भी चर्चा हुई. बीडीओ ने बताया कि कई पंचायतों में केवाइसी कार्य में आवास सहायकों को भी लगाया गया है. इस कार्य में भी गति लाने की जरूरत है. उन्होंने आवास सहायकों को निर्धारित समय सीमा में केवाइसी का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में आवास पर्यवेक्षक नितेश कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
