यात्री का आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हुआ टेंपो चालक

नगर के बस स्टैंड पर एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां एक टेंपो चालक यात्री का आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गया.

By SATISH KUMAR | December 10, 2025 5:52 PM

बेतिया. नगर के बस स्टैंड पर एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां एक टेंपो चालक यात्री का आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. यह घटना 27 नवंबर की शाम की है, जब एक यात्री आंध्र प्रदेश से बेतिया पहुंचे थे और सुगौली जाने के लिए टेंपो में अपना बैग रखकर थोड़ी देर के लिए उससे हट गए थे. एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बेतिया आए आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा निवासी शेख नागुल ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. उनके मुताबिक उन्होंने अपने साथ लाए हुए बैग में 50 हजार रुपये नकद, 2.5 लाख रुपये के सोने का ब्रेसलेट, ढाई लाख रुपये की सोने की अंगूठी, एक लाख रुपये का साई बाबा का फोटो वाला चेन और 30 हजार रुपये का रिंग रखा था. इसके अलावा, बैग में उनके कपड़े, मोबाइल फोन और चार्जर भी थे. बेतिया बस स्टैंड पर बस से उतरने के बाद शेख नागुल ने अपना बैग एक टेंपो में रखा, जबकि वह खुद कुछ समय के लिए वहां से हट गए थे. इस दौरान टेंपो चालक ने बैग लेकर टेंपो को स्टैंड से बाहर निकाल लिया और फरार हो गया। जब शेख नागुल वापस आए, तो टेंपो और उनका बैग दोनों गायब थे. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस आरोपी चालक को पकड़ने के लिए काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सभी जरूरी कार्रवाई की जा रही है ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके. शेख नागुल ने पुलिस से अपील की है कि उनके खोए हुए आभूषण और नकदी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए. वह अपनी शादी में देने के लिए इन आभूषणों को लेकर बेतिया आए थे और अब उनके लिए यह बहुत बड़ी परेशानी बन चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है