दो बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से किशोर जख्मी, उपचार जारी

वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ पर सोमवार की देर शाम तीन आरडी पुल चौक के नजदीक चौक की तरफ से आ रही एक तेज गति में बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गयी.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 9:25 PM

वाल्मीकिनगर.वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ पर सोमवार की देर शाम तीन आरडी पुल चौक के नजदीक चौक की तरफ से आ रही एक तेज गति में बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गयी. बाइक की टक्कर काफी तेज थी. तुरंत राहगीरों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. घटना की सूचना पर तत्काल पहुंची वाल्मीकिनगर पुलिस ने घटना में जख्मी एक किशोर को अत्यंत जख्मी स्थिति में पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर ले जाया गया. जहां जख्मी किशोर का प्राथमिक उपचार मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. संजय कुमार सिंह और विकास कुमार द्वारा जारी है. घायल किशोर की पहचान राम आले का 14 वर्षीय पुत्र प्रेम आले के रूप में की गयी है.लगातार हो रही है थाना क्षेत्र में बाइक दुर्घटना

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में इन दोनों नाबालिग बच्चों द्वारा एक बाइक पर तीन से चार युवकों को बैठा कर बाइक का परिचालन तेज गति से किया जा रहा है. जिस कारण आए दिन बाइक दुर्घटना घटित हो रही है. कई दुर्घटनाओं में बाइक सवार की मौत हो चुकी है. जरूरत है पुलिस प्रशासन द्वारा नाबालिग और ओवरलोडिंग बाइक परिचालन पर नियंत्रण लगाने की. ताकि बाइक दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके. इस बाबत थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पुलिस द्वारा थाना लाया गया है. जख्मी किशोर का प्राथमिक उपचार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version