शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण

गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी के नीयत से 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण कर लिया गया.

By SATISH KUMAR | March 26, 2025 8:41 PM

बेतिया. गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी के नीयत से 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण कर लिया गया. इस मामले में पंचायती हुई, लेकिन बात नहीं बनने पर किशोरी के पिता ने गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. किशोरी के पिता ने पुलिस से बताया है कि उनकी पुत्री को नसरुद्दीन मियां शादी के नियत से अपहरण कर कहीं भगा ले गया. इसकी जानकारी होने पर जब वे पूछताछ करने नसरुद्दीन मियां के पिता झगरु मियां के दरवाजे पर गए तो उन्होंने कहा कि किस मत करो तुम्हारी लड़की को बुलवा देते हैं. इसके बाद गांव में पंचायती हुई. पंचायती में झगरू मियां, मुस्लिम अंसारी, असलम अंसारी, जन्नत नेशा, अमरदिन अंसारी, हसमुद्दीन अंसारी जाति सूचक गाली देते हुए धक्का मुक्की किए. केस करने पर जान मारने की धमकी दिए. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है