Bihar: स्कूल में पढ़ाई छोड़ राजनीति करते थे गुरू जी, सरकार ने कर दिया सस्पेंड

Bihar: बेतिया के बगहा में एक मदरसा शिक्षक के खिलाफ स्कूल में पढ़ाई के बजाए राजनीति करने का आरोप लगा था. इसके बाद प्रशासन की जांचम में यह मामला सही पाया गया. एसडीएम की रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया है.

By Prashant Tiwari | June 26, 2025 8:03 PM

Bihar: बेतिया, चंद्रप्रकाश आर्य: जिला के बगहा में जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने व सरकार विरोधी कार्य करने मामले में मदरसा इस्लामिया खानकाह हजरत दाता साह मस्तान टोला, बगहा-एक के शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. 

पढ़ाने की बजाए राजनीति करते थे शिक्षक 

बता दें कि मदरसा में पदस्थापित शिक्षक मो0 कलीमुल्लाह को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने एवं सरकार विरोधी कार्य में रूचि लेने को लेकर एसडीएम बगहा को शिकायत मिली थी. शिकायत में बताया गया था कि शिक्षक पढ़ाई के बजाय गंवई राजनीति करने एवं सरकार विरोधी कार्य में रूचि लेते हैं. इसके बाद इस मामले की जांच अंचल अधिकारी, बगहा-एक एवं नगर थानाध्यक्ष बगहा से करायी गयी. 

जांच में सही मिली शिकायत 

जांच प्रतिवेदन से स्पष्ट हुआ कि मो0 कलीमुल्लाह द्वारा सरकारी कार्यों में रूचि नहीं लेकर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है तथा समाज में भड़काउ स्थिति पैदा करने का कार्य किया जा रहा है. जिसको लेकर एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए  जिला शिक्षा पदाधिकारी, व जिला पदाधिकारी बेतिया को इस संदर्भ में जानकारी दी गयी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के बाद शिक्षक सस्पेंड 

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधान मौलवी/प्रभारी प्रधान मौलवी मदरसा इस्लामियां खानका हजरत मस्तान साह टोला, बगहा-एक को पत्र लिखकर उक्त शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया .इसके साथ ही एसडीएम बगहा द्वारा उक्त शिक्षक के बीएलओ के कार्य से मुक्त करने हेतु भी निर्देशित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस सांसद का दावा, राजद के फार्मूले पर नहीं लड़ेगी पार्टी