bhagalpur news. सफाईकर्मियों की हड़ताल से शहर बेहाल, तीसरे दिन भी व्यवस्था ठप

नगर परिषद के सफाई कार्य में लगे एनजीओ के सफाईकर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से शहर की स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है

By ATUL KUMAR | December 27, 2025 1:16 AM

नगर परिषद के सफाई कार्य में लगे एनजीओ के सफाईकर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से शहर की स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरा उठाव और नियमित सफाई का कार्य पूरी तरह ठप रहा. इसके कारण शहर के विभिन्न इलाकों में गंदगी का अंबार लग गया है और कई जगहों पर कूड़ा सड़कों पर बिखरा नजर आ रहा है. हालांकि, नगर परिषद के स्थायी सफाईकर्मियों के माध्यम से आंशिक सफाई कराई जा रही है, लेकिन उनकी संख्या कम होने के कारण स्थिति पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. हड़ताली सफाईकर्मियों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे. नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि सफाई व्यवस्था बहाल कराने को लेकर संबंधित एनजीओ से बातचीत की गई है और उन्हें शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए हैं. वहीं स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत ने बताया कि एनजीओ के सफाईकर्मी शुक्रवार को भी हड़ताल पर रहे, जिसके कारण सफाई कार्य प्रभावित है. स्थायी सफाई कर्मी से कार्य कराया गया है. वहीं शहर में लगातार बिगड़ती सफाई व्यवस्था को लेकर आम नागरिकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है और लोग जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है