नौतनवा में नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस
शिकारपुर थाना क्षेत्र के नौतनवा पचमवा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है.
नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के नौतनवा पचमवा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. मृतक की पहचान दिलशाद अंसारी की पत्नी तारा खातून (20) वर्ष के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. इधर, मृतक के पिता सिकटा थाना क्षेत्र के बरदही गांव निवासी मुमताज आलम ने बताया कि दिलशाद नेपाल के पोखरा में राजमिस्त्री का काम करता है. घटना कि सूचना सोमवार की शाम मिली. पहुंचा तो देखा कि बिछावन पर पुत्री तारा खातून का शव लेटाया गया है. घर से सभी सदस्य फरार है. मृतका के गले में जख्म के निशान हैं. शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
