रिश्वत के 10 हजार रुपये के साथ एसआई को निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार
पुलिस जिला बगहा अंतर्गत मंगलवार को भैरोगंज थाना में पदस्थापित एसआई ओमप्रकाश गौतम को निगरानी टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत मंगलवार को भैरोगंज थाना में पदस्थापित एसआई ओमप्रकाश गौतम को निगरानी टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. साथ ही निगरानी टीम ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए एसआई ओमप्रकाश गौतम को अपने साथ पटना ले गयी. उक्त जानकारी निगरानी विभाग के डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने दी. निगरानी डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार एसआई ओमप्रकाश गौतम के विरुद्ध निगरानी विभाग पटना में भैरोगंज थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी शैलेश सिंह ने लिखित शिकायत दर्ज कराया था कि भैरोगंज थाना में भूमि विवाद को लेकर कांड संख्या 4/25 एवं 5/25 दर्ज है. जिसमें केस के अनुसंधानकर्ता ओमप्रकाश गौतम द्वारा शैलेश सिंह के पिता हरेंद्र सिंह का केस से नाम हटाने के साथ केस से बरी करने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग किया जा रहा है. जिसको गंभीरता से लेते हुए निगरानी विभाग द्वारा जांच कर कार्रवाई के लिए टीम गठित किया गया था. इसी क्रम में निगरानी के डीएसपी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार, गणेश कुमार, पीटीसी कृष्ण मुरारी कश्यप, रणवीर सिंह, सिपाही संतोष समेत सात सदस्यीय टीम भैरोगंज थाना पहुंची. जहां निगरानी टीम द्वारा रहस्यमय ढंग से एसआई ओमप्रकाश गौतम के क्वार्टर पहुंच पूछताछ व जांच पड़ताल के दौरान उसके बेड पर तकिया के नीचे छुपा कर रखे गये रिश्वत के 10 हजार रुपए को बरामद कर लिया. निगरानी डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार एसआई ओमप्रकाश गौतम के बारे में वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना दे दी गयी है और गिरफ्तार एसआई को अपने साथ पटना ले जाया जा रहा है. इसके बाद मुजफ्फरपुर न्यायालय में सुपुर्द कर दिया जाएगा. बगहा पुलिस जिला की पहली घटना, एसआई के पकड़े जाने के बाद मची हड़कंप बगहा पुलिस जिला में पहली बार निगरानी विभाग की टीम ने एक एसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसको लेकर बगहा पुलिस जिला में अधिकारी से लेकर चौकीदार एवं सिपाही तक के बीच एक बार हड़कंप मचा हुआ है. बताते चले कि अन्य विभागों में बगहा पुलिस जिला में अब तक एक दर्जन तक लोग अधिकारी सहित निगरानी टीम के हाथों चढ़ चुके है. लेकिन पुलिस विभाग के कोई भी अधिकारी आज तक इस जिले में निगरानी विभाग के हाथों नहीं चढ़ा था. यह बगहा पुलिस जिला के लिए सही मायने में पहली घटना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
