वन सुंदरी सांप को वन कर्मियों के टीम ने किया सफल रेस्क्यू

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 से सटे वन वर्ती इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण वन्य जीवों की चहलकदमी रिहायशी क्षेत्रों की ओर काफी बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 2:03 PM

वाल्मीकि नगर. वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 से सटे वन वर्ती इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण वन्य जीवों की चहलकदमी रिहायशी क्षेत्रों की ओर काफी बढ़ गयी है. जिससे लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो चला है. आये दिन किसी न किसी क्षेत्र में किसी न किसी वन्य जीवों की चहलकदमी देखने या सुनने को मिलती रहती है. इसी क्रम में वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर पहाड़ उपरी शिविर गंडक कॉलोनी निवासी सुरेश मद्धेशिया के घर में शुक्रवार की सुबह वन क्षेत्र से भटक कर एक लगभग छह फीट का वन सुंदरी सांप जा घुसा. परिजनों द्वारा तत्काल इसकी सूचना वाल्मीकि नगर स्थित वन कार्यालय को दी गई. इस सूचना पर स्नैक कैचर की टीम घटनास्थल पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद वन सुंदरी सांप का सफल रेस्क्यू कर लिया. बोले वनपाल इस बाबत जानकारी देते हुए वनपाल अभिषेक कुमार ने बताया कि वन सुंदरी सांप का सफल रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. गर्मी के कारण सरीसृप वर्ग के प्राणी वन्य क्षेत्र से सटे विचरण के क्रम में रिहायशी क्षेत्रों में आ जाते हैं. लोगों से अपील है कि वे सतर्क और सजग रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version