गोरखपुर से वीटीआर भ्रमण पर पहुंचे छात्र तेंदुआ को देख रोमांचित हुए पर्यटक
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर का वन क्षेत्र आज अपनी प्राकृतिक और नैसर्गिक सुंदरता तथा जल, जंगल, हरियाली और भौतिक परिवेश के कारण देश सहित विदेश में भी अपनी ख्याति तेजी से बटोर रहा है.
वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर का वन क्षेत्र आज अपनी प्राकृतिक और नैसर्गिक सुंदरता तथा जल, जंगल, हरियाली और भौतिक परिवेश के कारण देश सहित विदेश में भी अपनी ख्याति तेजी से बटोर रहा है. जिसे देखने की लालसा लिए हर रोज सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर पहुंचते हैं. इसी क्रम में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सेंट्रल हिंदू स्कूल गोरखपुर के छात्र वाल्मीकिनगर पहुंच कर जंगल सफारी के लिए प्रस्थान किए. जहां तेंदुआ, हिरण, मोर सहित कई अन्य जंगली जानवरों का समीप से देखने का मौका मिला और नजदीक से देख कर काफी रोमांचित हुए और भय का अहसास भी हुआ. विद्यालय के प्रिंसिपल बिनु कुमार ने बताया कि वीटीआर का हमने बहुत नाम सुना था. परंतु यहां आने के बाद जितना सुना था उससे ज्यादा पाया. चारों ओर हरियाली का समावेश काफी मनमोहक है. बाघ, तेंदुआ सहित अन्य जानवरों को हमने चिड़ियाघर में देखा था. लेकिन यहां जंगल सफारी के दौरान करीब से इन जानवरों को देख हम काफी प्रफुल्लित हुए हैं. साथ ही बताया कि हम लोग अपने स्कूल के बच्चों के साथ भ्रमण पर आए थे, जो कि काफी सुखद अनुभूति रहा. हमारे साथ विद्यालय के अन्य शिक्षक विनय राय श्रवण, सत्येंद्र सिंह, राज नरेश सिंह, संतोषी शाही, स्नेहलता, उषा कुमारी के साथ 62 बच्चों ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर अमित कुमार ने बताया कि पर्यटन पर आए पर्यटकों की संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
