अगली बार से बेतिया में परीक्षा केंद्र बनाने के लिखित आश्वासन पर माने छात्र, धरना स्थगित
पीजी तथा व्यवसायिक परीक्षा केंद्र को मुजफ्फरपुर स्थानांतरित किए जाने के विरोध में एमजेके महाविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने पिछले तीन दिनों से चल रहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( एबीवीपी) बेतिया का धरना-प्रदर्शन और अनशन रविवार को समाप्त हो गया.
बेतिया. पीजी तथा व्यवसायिक परीक्षा केंद्र को मुजफ्फरपुर स्थानांतरित किए जाने के विरोध में एमजेके महाविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने पिछले तीन दिनों से चल रहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( एबीवीपी) बेतिया का धरना-प्रदर्शन और अनशन रविवार को समाप्त हो गया. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की. रविवार को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राम कुमार और एमजे के कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे और एबीवीपी बेतिया जिला इकाई के नाम से लिखित पत्र सौंपा. पत्र में स्पष्ट किया गया है कि अगली बार से पीजी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं बेतिया जिला केंद्र पर ही आयोजित की जाएंगी. एबीवीपी पश्चिम चंपारण के विभाग संयोजक सुजीत मिश्र ने बताया कि आंदोलन पहले दिन धरना से शुरू हुआ, दूसरे दिन कार्यकर्ताओं ने अन्न जल त्याग कर विरोध जताया और तीसरे दिन अन्न के साथ जल भी त्याग कर अनशन किया. उन्होंने इसे छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं की बड़ी जीत बताया. जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा कि परिषद छात्र हित के हर संघर्ष को अंत तक ले जाकर पूरा करने में विश्वास रखती है. उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को तीन दिनों बाद छात्रों की पीड़ा समझने की याद आई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है, फिर भी लिखित आश्वासन मिलने पर विश्वास जताया गया है. एबीवीपी ने सभी पूर्व कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विचार परिवार तथा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया. मौके पर सितांशु दिब्याल, सुशांत यादव, शैलेश कुशवाहा, सुमंत तिवारी, मधुरंजन नाथ, अनमोल तिवारी, अभ्यानंद दीक्षित, विशाल सौरव शुक्ला, अमन शर्मा, सुरभि चौरसिया, अर्चना, अनुजा, अंकुज्या, आकाश, रवि, रोहित, पुलकित, अमरेंद्र, सुदीस, प्रियेश, हेमंत सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
