वीटीआर से भटका तेंदुआ मंगलपुर 21 वीं एसएसबी कैंप पहुंचा
.वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगलों से भटककर एक तेंदुआ गंडक नदी किनारे होते हुए 21 वीं वाहिनी एसएसबी कैंप मंगलपुर औसानी बगहा-2 के परिसर में घुस गया है.
हरनाटांड़ .वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगलों से भटककर एक तेंदुआ गंडक नदी किनारे होते हुए 21 वीं वाहिनी एसएसबी कैंप मंगलपुर औसानी बगहा-2 के परिसर में घुस गया है.जहां एसएसबी कैंप परिसर के पिछले की झाड़ी में तेंदुआ को जवानों ने चहलकदमी देखी.इसकी सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारियों को दी .तेंदुए की चहलकदमी से जवानों में हलचल मच गई.एसएसबी के पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है.इस बात की जानकारी मिलते ही मदनपुर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी नसीम अंसारी ने गंभीरता से लेते हुए वनपाल व वनरंक्षी के नेतृत्व में वन कर्मियों के साथ 21 वीं एसएसबी कैंप पहुंचे.जहां एसएसबी के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और तेंदुए की ट्रैकिंग शुरू कर दी है.वनपाल वनरक्षी ने इस बात की पुष्टि की है कि कैंप के अंदर तेंदुए के पंजों के निशान देखने को मिले हैं. अलर्ट मोड में वन विभाग की टीम लगाएं मदनपुर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी नसीम अंसारी ने बताया कि 21वीं वाहिनी एसएसबी कैंप में तेंदुआ घुस जाने के बाद बैंड कर्मियों के टीम को लगाया गया है तथा हर गतिविधि पर नजर बनकर में बने हुए हैं और तेंदुए के रेस्क्यू करने के लिए भी पिंजड़े लगा दी गई है.लेकिन अब तक तेंदुए का सटीक लोकेशन ट्रैक नहीं हो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
