स्टेट आईकॉन मैथिली ठाकुर ने किया रोड शो

चंपारण के दौरे पर पहुंची लोकगायिका चुनाव आयोग की स्टेट आईकन मैथिली ठाकुर ने शुक्रवार को बेतिया में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए रोड शो किया.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:04 PM

बेतिया.चंपारण के दौरे पर पहुंची लोकगायिका चुनाव आयोग की स्टेट आईकन मैथिली ठाकुर ने शुक्रवार को बेतिया में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए रोड शो किया. मैथिली ठाकुर निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे के बाद समाहरणालय पहुंची जहां एक जिप्सी पर सवार होकर उसने रोड शो किया. रोड शो समाहरणालय से निकलकर मोहर्रम चौक, जनता सिनेमा चौक, कविवर नेपाली पथ आलोक भारती चौक स्टेडियम रोड होते हुए प्रेक्षागृह पहुंची. जहां पहले से प्रेक्षागृह में मौजूद लोगों ने मैथिली ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया. सुश्री ठाकुर ने कहा कि पांच साल के बाद आनेवाले लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने में आप क्यों चुकते है. उन्होंने कहा कि वोट का कोई कीमत नहीं होता यह अनमोल है. एक वोट आपका देश के भविष्य को तय करता है और यहीं एक अधिकार है कि बिना मांगे 18 वें साल में प्राप्त हो जाता है. इसे व्यर्थ जाया नहीं करें. उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग हर हाल में करने का संदेश दिया. उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि इस बार के चुनाव में अधिक से अधिक महिलाएं वोट देने के लिए निकले.

इधर लोकसभा क्षेत्र में मतदाता जागरुकता के लिए जिला स्वीप कोषांग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने प्रेक्षागृह में लोकगीतों के साथ साथ अपनी अन्य गीतों की प्रस्तुति दी. अपनी हर प्रस्तुति में वे मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरुक किया. सुश्री ठाकुर ने मतदान के उद्देश्यों पर आधारित सुमधुर गीत चलो मतदान करें हम….. की प्रस्तुति से मतदाताओं को मतदान करने के प्रति उत्साहित किया. अपने वोट की कीमत अब हमने पहचाना है, बहकावे में नही आना है…. की प्रस्तुति कर सुश्री ठाकुर ने उपस्थित लोगो को हर हाल में वोट डालने का संकल्प भी दिलाया. कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा रामानुज सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण स्वीप के नोडल पदाधिकारी कमलाकांत त्रिवेदी,ओएसडी सुजीत कुमार, डीपीओ आई सीडीएस कविता रानी, जीविका डीपीएम के अलावे अन्य लोग भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version