राशन कार्ड विवाद में चाकूबाजी, 18 वर्षीय युवक गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

बहन के नाम दर्ज राशन कार्ड से अनाज उठाव को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को चाकूबाजी की घटना सामने आई है.

By SATISH KUMAR | December 18, 2025 6:04 PM

लौरिया . बहन के नाम दर्ज राशन कार्ड से अनाज उठाव को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को चाकूबाजी की घटना सामने आई है. इस घटना में एक 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के गवनाहा देवराज वार्ड संख्या 13 निवासी मंजूर मियां के पुत्र गुड्डू अंसारी (18) के रूप में हुई है. घटना विसुनपुरवा मोमीन टोला गांव की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरवीरो निवासी हाकीम अंसारी अपनी पत्नी का नाम दर्ज होने वाले राशन कार्ड से अनाज उठाव को लेकर नाराज था. यह राशन कार्ड महबूब आलम के नाम से संबंधित है, जो हाकीम अंसारी के बहनोई हैं. आरोप है कि महबूब आलम ही लगातार राशन का उठाव कर रहे थे. इसी बात को लेकर हाकीम अंसारी और महबूब आलम के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक विवाद में बदल गई. विवाद के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे गुड्डू अंसारी पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. वहीं, इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मामले में आरोपी महबूब आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस गांव में गश्त कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है