Bettiah: एसएसटी ने मेघोली एवं बासोपट्टी चेक पोस्ट पर 1.58 लाख नकद जब्त किया
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र पश्चिम चम्पारण जिले में सघन वाहन जांच अभियान जारी है.
By RANJEET THAKUR |
October 19, 2025 4:30 PM
...
बेतिया/गौनाहा . बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र पश्चिम चम्पारण जिले में सघन वाहन जांच अभियान जारी है. इसी क्रम में एसएसटी मेघोली चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल संख्या बीआर 22 बीएफ-6580 पर सवार दो व्यक्तियों (1) शनि कुमार यादव, पिता-छोटी यादव (2) हसन इमाम, पिता-मोटी देवान, निवासी माधोपुर बैरिया, थाना गौनाहा से 77,000 (सत्तहत्तर हजार रुपये) नकद बरामद किए गए. उक्त राशि एवं मोटरसाइकिल को विधिसम्मत रूप से जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर, एसएसटी चेक पोस्ट बासोपट्टी (शनिचरी थाना क्षेत्र) में वाहन जांच के क्रम में विश्वनाथ चौधरी, पिता-जंगी चौधरी, निवासी बासोपट्टी, थाना शनिचरी के पास से 81,500 (इक्या़सी हजार पांच सौ रुपये) नकद बरामद कर विधिवत जब्ती की कार्रवाई की गई है. दोनों ही मामलों में संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता का पालन एवं अवैधा धन के उपयोग पर नजर रखी जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि एक सप्ताह के अंदर उक्त व्यक्ति यदि वैध दस्तावेज प्रस्तुत करता है तो इसकी नगद राशि इसे वापस लौटा दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है